Corona Patients का आंकड़ा 56 हजार के पार, 24 घंटे में 3390 Case | Health Ministry | वनइंडिया हिंदी

2020-05-08 511

In the last 24 hours, 3390 cases of corona have been reported. During this 1273 people have recovered. He said that our recovery rate of Corona is more than 29 per cent. There has not been a new case in 42 districts since last 28 days. One out of every three people admitted in the hospital is recovering.

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3390 केस सामने आए हैं. इस दौरान 1273 लोग ठीक हुए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना का हमारा रिकवरी रेट 29 फीसदी से ज्यादा है.42 जिलों में पिछले 28 दिन से नया केस नहीं आया है.अस्पताल में भर्ती लोगों में से हर तीन में एक ठीक हो रहा है.

#HealthMinistry #Coronavirus #oneindiahindi

Videos similaires